मुख्यपृष्ठनए समाचारगूगल मैप से उठा भरोसा... यूपीएससी परीक्षा से वंचित हुए प्रदेश के...

गूगल मैप से उठा भरोसा… यूपीएससी परीक्षा से वंचित हुए प्रदेश के ५० छात्र

-लड़कियों की आंखों में छलक पड़े आंसू

-आईएएस बनने का सपना टूटा

सामना संवाददाता / मुंबई

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए छात्र सालों मेहनत करते हैं। घर और माता-पिता से दूर रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं। अभ्यर्थी पुणे, मुंबई, दिल्ली जैसे महानगरों में रहकर एमपीएससी और यूपीएससी प्रतियोगी परीक्षाओं की पढ़ाई करते हुए भविष्य के सपने देखते रहते हैं, लेकिन अगर किन्हीं मामूली कारणों से परीक्षा छूट जाती है तो अभ्यर्थी की वेदना का वर्णन नहीं किया जा सकता है। इसी क्रम में कल देशभर में यूपीएससी २०२४ के लिए प्रीलियम्स परीक्षा हो रही थी, इसी बीच छत्रपति संभाजीनगर में गूगल मैप पर करीब ५० अभ्यर्थियों को भरोसा करना भारी पड़ गया। इसके चक्कर में उन्हें इस परीक्षा से वंचित होना पड़ा।
केंद्रीय लोक सेवा आयोग की प्रीलियम्स परीक्षाएं कल देशभर में आयोजित की गईं। संभाजीनगर में भी मराठवाड़ा से कई छात्रों ने यह परीक्षा दी। हालांकि, कई यूपीएससी अभ्यर्थियों को गुगल मानचित्र त्रुटि के कारण अपने केंद्र तक पहुंचने में एक या दो मिनट की देरी हुई। इस तरह वे परीक्षा देने से चूक गए। शहर में करीब ५० अभ्यर्थियों को परीक्षा छोड़नी पड़ी। उस वक्त कई अभ्यर्थी रोते हुए तक नजर आए। अभ्यर्थी गूगल मैप पर परीक्षा केंद्र खोजते हुए पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
अभ्यर्थियों का कहना था कि संभाजीनगर के विवेकानंद कला, सरदार दिलीप सिंह कॉलेज ऑफ कॉमर्स में यूपीएससी परीक्षा केंद्र हैं, लेकिन गूगल मैप पर यह कॉलेज केंद्र स्थान से १२ किमी दूर दिखा रहा था। अभ्यर्थियों को रिपोर्टिंग का समय सुबह नौ बजे दिया गया था, जबकि परीक्षा ९.३० बजे शुरू होनेवाली थी। हालांकि, ९.०५ बजे के करीब अभ्यर्थी सेंटर पर पहुंच गए, लेकिन परीक्षा केंद्र पर अधिकारियों ने अभ्यर्थियों को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी।

अन्य समाचार