मुख्यपृष्ठखेलखेल-खेल में प्यार फिर शादी

खेल-खेल में प्यार फिर शादी

दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदली और फिर आखिरकार दोनों ने शादी कर ली। ये कहानी है आईपीएल खेल रहे उस हिंदू क्रिकेटर की, जिसने खुद से उम्र में ७ साल बड़ी मुस्लिम एक्ट्रेस को अपना जीवनसाथी चुना है। जी हां, चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेल रहे शिवम दुबे और उनकी हमसफर बन चुकी अंजुम खान की २०२१ में शादी हुई थी। अंजुम खान मॉडलिंग और एक्टिंग कर चुकी हैं। उन्होंने कई टीवी सीरियल्स में काम किए हैं और बॉलीवुड फिल्मों में बतौर वॉइस आर्टिस्ट अपनी आवाज दे चुकी हैं। वैसे शिवम दुबे और अंजुम खान के लिए सबकुछ इतना आसान नहीं था। हिंदू और मुस्लिम परिवार से होने के चलते अड़चनें दोनों तरफ से आई थीं, लेकिन आखिर में जीत शिवम और अंजुम के प्यार की हुई। दोनों ने हिंदू और मुस्लिम रीति-रिवाज से शादी की, जिसकी सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हुई थी। हालांकि, परिवार की तरह ही जमाने को भी इनके प्यार के आगे झुकना पड़ा।

अन्य समाचार