करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से बॉलीवुड में डेब्यू करनेवाली आलिया भट्ट ने पिछले दिनों पैपराजी के साथ पति रणबीर कपूर की उपस्थिति में अपने जन्मदिन से पहले ही अपना प्री-बर्थडे सेलिब्रेट किया था। इस मौके पर आलिया ने पैपराजी से विशेष अनुरोध करते हुए उनसे अपनी बेटी राहा की तस्वीरें न क्लिक करने के लिए कहा था। खैर, अब आलिया के ३२वें जन्मदिन पर उनकी सास नीतू सिंह ने सोशल मीडिया पर अपनी प्यारी और खूबसूरत बहू आलिया की एक तस्वीर को शेयर किया है, जिसमें दोनों एक साथ पोज देते हुए मुस्कुरा रही हैं। नीतू ने इस तस्वीर को अनमोल बताते हुए कहा कि यह उनकी आलिया के साथ ली गई पहली तस्वीर है। सोशल मीडिया पर तस्वीर को पोस्ट करते हुए नीतू सिंह ने वैâप्शन में लिखा, ‘जन्मदिन मुबारक हो मेरी खूबसूरत दोस्त। यह तस्वीर अनमोल है क्योंकि यह हमारी पहली तस्वीर है। खुश रहो और धन्य रहो। प्यार, प्यार और बहुत प्यार।’