ओलिंपिक २०२४ में भारत का प्रदर्शन अबतक बेहतरीन रहा है। अब तक हिंदुस्थान की झोली में तीन पदक आ चुके हैं। आगे और पदक पाने की उम्मीदें हैं। इस कड़ी में अगर बात करें भारतीय महिला बॉक्सर लवलीना बोर्गोहेन की तो वे इतिहास रचने के बहुत करीब पहुंच गई हैं। इंडियन बॉक्सर ने पेरिस ओलिंपिक्स २०२४ के क्वॉर्टर-फाइनल में प्रवेश कर लिया है। लवलीना ने अपने पहले मुकाबले में नॉर्वे की बॉक्सर सनीवा हाफ्सटेड को हरा दिया। ७५ केजी कैटेगरी में लवलीना ने आसान जीत दर्ज कीं। लवलीना अब मेडल पक्का करने से महज एक जीत दूर हैं। लवलीना ने शुरुआत से ही अपनी विरोधी खिलाड़ी पर हमले शुरू कर दिए। नतीजा ये रहा कि लवलीना ने पहला राउंड ५-० से जीता है। लवलीना रविवार, ४ अगस्त को क्वॉर्टरफाइनल में चीन की लि कियन से भिड़ेंगी। बता दें कि दो बार की ओलिंपिक मेडलिस्ट और टॉप सीड लि कियन लवलीना के लिए बड़ी चुनौती मानी जा रही है। ये मुकाबला ४ अगस्त को खेला जाएगा। अगर लवलीना ये मुकाबला जीतने में सफल रहती हैं, तो दो ओलिंपिक मेडल जीतनेवाली पहली भारतीय बॉक्सर बन सकती हैं। लवलीना ने टोक्यो ओलिंपिक्स के दौरान भी ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था, वैसे सभी हिंदुस्थानियों की यही ख्वाहिश है कि लवलीना मेडल जरूर लाएं और इस संडे को सुपर संडे बना दें…!