मुख्यपृष्ठनए समाचारभाजपा में हड़कंप... सीएम योगी ने अहम बैठक बुलाई... दोनों डिप्टी सीएम...

भाजपा में हड़कंप… सीएम योगी ने अहम बैठक बुलाई… दोनों डिप्टी सीएम ने दूरी बनाई

-यूपी में बीजेपी को मिली है करारी शिकस्त

सामना संवाददाता / लखनऊ

उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव और राहुल गांधी के हाथों मिली करारी शिकस्त के बाद योगी आदित्यनाथ सरकार एक्टिव हो गई है। कल राजधानी लखनऊ में सीएम योगी ने मंत्रिमंडल के साथ अहम बैठक की है। इस बैठक पर सभी की नजर थी। मगर अब खबर सामने आई है कि उत्तर प्रदेश सरकार के दोनों डिप्टी मुख्यमंत्री इस बड़ी और अहम बैठक में मौजूद नहीं थे। मिली जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी ने लखनऊ में अपने मंत्रिमंडल के साथ अहम और बड़ी बैठक की थी। मगर इस बैठक में योगी सरकार के दोनों डिप्टी सीएम ही मौजूद नहीं थे। केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक के इस बैठक में नहीं आने से अब चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। दरअसल, जिस तरह से लोकसभा चुनावों में यूपी में भाजपा को हार मिली है, उसने अंदरखाने भाजपा में हड़कंप मचा दिया है। यहां तक कि अयोध्या सीट तक भाजपा गवां बैठी है। यूपी ने ही भाजपा को बहुमत के जादुई आंकड़े २७२ से दूर कर दिया है। भाजपा नीत एनडीए को यूपी में ३६ सीट ही मिली तो वहीं विपक्षी गठबंधन को ४३ सीट मिली। ऐसे में अब मोदी सरकार ३.० अपने एनडीए सहयोगियों पर निर्भर है, जिसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार और आंध्र प्रदेश के चंद्राबाबू नायडू अहम हैं।
हालांकि, सीएम योगी की इस बड़ी बैठक में एनडीए के सहयोगी दलों के नेता भी पहुंचे। आशीष पटेल, ओम प्रकाश राजभर, संजय निषाद, अनिल कुमार को भी बैठक में देखा गया, मगर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक इस बैठक में नहीं दिखे।

अन्य समाचार