मुख्यपृष्ठग्लैमर‘बॉडी डिस्मोर्फिया’ से जूझ रही हैं लिन

‘बॉडी डिस्मोर्फिया’ से जूझ रही हैं लिन

इस दुनिया में ऐसी-ऐसी बीमारियां भी हैं, जिनके आपने नाम भी नहीं सुने होंगे। ऐसी बीमारियां जब चर्चित हस्तियों को होती है और बात मीडिया में आती है तब जाकर पता चलता है कि इस नाम की कोई बीमारी भी है। ऐसी ही एक बीमारी है बॉडी डिस्मोर्फिया। यह एक मानसिक स्वास्थ्य से संबधित बीमारी है जिसमें रोगी अपने शरीर को लेकर चिंतित रहता है। अभिनेता रणदीप हुड्डा की पत्नी व मॉडल-अभिनेत्री लिन लैशराम इसी बीमारी से पीड़ित हैं। लिन ने कहा है कि वह लंबे समय से बॉडी डिस्मोर्फिया से जूझ रही हैं। उन्होंने कहा, ‘मुझे ट्रोल्स से बॉडी शेमिंग का सामना करना पड़ा। ज्यादातर महिलाओं के कमेंट्स होते हैं, जिनमें मुझे वजन कम करने को कहा जाता है…जिसे देखकर झटका लगा।’ उन्होंने कहा, ‘बड़ी होने पर ज्यादा चुनौतियां हैं।’

अन्य समाचार