मुख्यपृष्ठनए समाचारमैड ओवर डोनट्स को १०० करोड़ का झटका! ...जीएसटी को लेकर कांग्रेस...

मैड ओवर डोनट्स को १०० करोड़ का झटका! …जीएसटी को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार को घेरा

सामना संवाददाता / नई दिल्ली
जीएसटी की अलग-अलग दरों को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कल कहा कि पॉपकॉर्न के बाद अब डोनट पर भी जीएसटी का असर देखने को मिल रहा है। उन्होंने सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि देश को अब जीएसटी २.० की जरूरत है। ये बयान ऐसे समय में आया है जब टैक्स को लेकर कई व्यावसायिक संस्थान परेशान हैं और इसका असर बाजार पर भी दिख रहा है।
रमेश ने एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि सिंगापुर की प्रसिद्ध डोनट चेन मैड ओवर डोनट्स को १०० करोड़ रुपए का टैक्स नोटिस भेजा गया है। ये नोटिस इसलिए दिया गया क्योंकि कंपनी ने अपने बिजनेस को गलत तरीके से वर्गीकृत किया और ५ फीसदी जीएसटी का भुगतान किया जबकि बेकरी प्रोडक्ट्स पर १८ फीसदी कर लगाया जाता है। इस वजह से कंपनी पर भारी टैक्स बकाया हो गया। अब ये मामला मुंबई हाई कोर्ट में पहुंच चुका है जहां इस पर कानूनी लड़ाई जारी है। कई बार ये स्पष्ट नहीं होता कि किसी प्रोडक्ट को किस टैक्स स्लैब में रखा जाए। यही वजह है कि मैड ओवर डोनट्स को ५ फीसदी टैक्स चुकाने के बाद भी १०० करोड़ रुपए का नोटिस मिला।

जयराम रमेश ने सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ये पूरा मामला बताता है कि ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की असलियत क्या है। सरकार इस नारे का इस्तेमाल तो करती है, लेकिन हकीकत में व्यापारियों को बेवजह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। टैक्स प्रणाली में कई विसंगतियां हैं और इसलिए अब जीएसटी २.० की जरूरत महसूस हो रही है ताकि सभी व्यापारियों को समान अवसर और राहत मिल सके।

अन्य समाचार