मुख्यपृष्ठनए समाचारमाघी पूर्णिमा : आदिगंगा गोमती में स्नान-ध्यान-दान में जुटे हजारों श्रद्धालु...रामायणकालीन है...

माघी पूर्णिमा : आदिगंगा गोमती में स्नान-ध्यान-दान में जुटे हजारों श्रद्धालु…रामायणकालीन है आदिगंगा गोमती का सीताकुंड स्थित तट

विक्रम सिंह / सुलतानपुर

अयोध्या के पड़ोस में भगवान श्रीराम के पुत्र महाराज कुश की बसाई नगरी सुलतानपुर में भी माघी पूर्णिमा के अवसर पर आदिगंगा गोमती के किनारे श्रद्दालुओं का डेरा रहा। बुधवार की भोर से ही रामायणकालीन स्थली सीताकुंड स्थित गोमती तट पर हज़ारों श्रद्धालु डुबकी लगाने पहुंचे। स्नान-ध्यान-दान का क्रम घंटों चलता रहा।
माघी पूर्णिमा के स्नान पर्व पर गोमती मित्र मंडल के प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन के नेतृत्व में संगठन कार्यकर्ता श्रद्धालुओं की सहायता व सेवा के लिये मौजूद रहे। बुजुर्गों और बच्चों को तट तक ले जाना, स्नान करने तक उनके अगल-बगल मौजूद रहना, महिला स्नानार्थियों को वस्त्र बदलने में दिक्कत न हो, इसकी व्यवस्था और उसके बाद सीता उपवन के भ्रमण कराने में गोमती मित्रों ने सहयोग किया। लगभग ३-४ हजार श्रद्धालुओं ने सीताकुंड पहुंचकर पवित्र गोमती में डुबकी लगाई। व्यवस्था बनाए रखने में प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह, रमेश माहेश्वरी, प्रबंधक राजेंद्र शर्मा, मुन्ना पाठक, मुन्ना सोनी, दिनकर सिंह, अजय प्रताप सिंह, आलोक तिवारी, संत कुमार प्रधान, राकेश सिंह दद्दू, सेनजीत कसौधन दाऊ, राजा भैया, विकास शर्मा, अर्जुन यादव, अभय मिश्र आदि मौजूद रहे।

अन्य समाचार