मुख्यपृष्ठखेलजादुई एहसास

जादुई एहसास

जहां करियर परवान चढ़ता है, उस स्थान पर वापसी करना किसी भी व्यक्ति के लिए विशेष होता है। कुछ ऐसा ही हुआ केएल राहुल के साथ न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो रहे टेस्ट मैच के दौरान जो तीसरी बार टेस्ट मैच खेलने के लिए तैयार हैं। एक वीडियो में राहुल ने कहा, ‘आपके घरेलू मैदान पर जहां आप बड़े हुए और आपने बहुत सारा क्रिकेट खेला हो, वहां वापस आना मेरे लिए हमेशा विशेष होता है।’ उन्होंने कहा, ‘जब मैंने यहां पहला मैच खेला था तब मैं साढ़े ११ साल का था। मैं अब ३२ साल का हूं और इसलिए बहुत कुछ बदल गया है। एक ११ साल का लड़का जो पहली बार यहां आया था और उसने एक मैच खेला था, वो अहसास आज भी नहीं बदला है। इतने वर्षों के बाद भी मुझे वो एहसास याद है।’ उन्होंने कहा, ‘एक क्रिकेटर के रूप में मेरी अंडर १३, अंडर १५, अंडर १९, आयु वर्ग, फिर रणजी ट्रॉफी और आईपीएल और अब अंतरराष्ट्रीय मंच पर खेलने तक की यात्रा आपके दिमाग में आती है। आपके रोंगटे खड़े हो जाते हैं और किसी खिलाड़ी के लिए यह जादुई एहसास जैसा है।’

अन्य समाचार