मुख्यपृष्ठनए समाचारभाजपा राज में महादलितों का निकला दम... पीएम-सीएम दोनों मौन! ...नवादा में...

भाजपा राज में महादलितों का निकला दम… पीएम-सीएम दोनों मौन! …नवादा में रातोंरात छिन गए १०० दलितों के घर

रायबरेली में दबंगों ने दलित युवक से जबरन चटवाया जूता
कांग्रेस ने बताया शर्मनाक
सामना संवाददाता / नई दिल्ली
आए दिन दलितों पर हो रहे अत्याचारों ने एक बात तो बिल्कुल साफ कर दी है कि भाजपा के राज में दलितों का सांस लेना भी दूभर हो गया है। बिहार के नवादा में हुई घटना ने डबल इंजन सरकार के राक्षस राज का एक और प्रमाण दिया है।
एक ओर जहां बिहार के नवादा में दबंगों ने महादलित टोला में फायरिंग करते हुए लगभग १०० घरों में आग लगा दी तो वहीं दूसरी ओर यूपी के रायबरेली में दबंगों ने एक दलित युवक को मारा-पीटा और उससे जबरन जूता चटवाया। इन घटनाओं ने एक बात तो साफ कर दी है कि उत्तर प्रदेश हो या बिहार जहां भी भाजपा और डबल इंजिन की सरकार है वहां राक्षस राज चरम पर है। इतनी बड़ी घटनाओं के बाद भी देश के पीएम मोदी और यूपी व बिहार के सीएम का चुप रहना अपने आप में ही कई सवाल खड़े करता है। भाजपा राज में दलितों का दम निकला जा रहा है और सरकारें सो रही हैं। ये वाकई बेहद शर्मनाक है। इन घटनाओं को लेकर कांग्रेस ने भाजपा पर कड़ा हमला बोला है। नवादा की घटना पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने नवादा (बिहार) में महादलित टोला के घरों में आग लगाए जाने को लेकर कहा है, `रात के अंधेरे में गरीब परिवारों का सब कुछ छीन लिया गया।’ उन्होंने लिखा, `पीएम नरेंद्र मोदी…हमेशा की तरह मौन हैं, नीतीश जी सत्ता के लोभ में बेफिक्र और एनडीए की सहयोगी पार्टियों के मुंह में दही जम गई है।’

‘महा जंगलराज’, ‘महा दानवराज’
इस भयंकर घटना पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार सरकार और एनडीए को जिम्मेदार ठहराते हुए करारा हमला बोला है। तेजस्वी यादव ने इसे `महा जंगलराज’, `महा दानवराज’, `महा राक्षसराज’ बताया है। उन्होंने सोशल मीडिया के अपने `एक्स’ एकाउंट से एक पोस्ट शेयर कर केंद्र की मोदी सरकार के साथ बिहार की नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने `एक्स’ पर लिखा है, `महा जंगलराज! महा दानवराज! महा राक्षसराज!’ पीएम मोदी और सीएम नीतीश पर निशाना साधते हुए तेजस्वी ने आगे लिखा है कि नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के राज में बिहार में आग ही आग।

पीएम का मौन षड्यंत्र पर स्वीकृति है
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने बिहार के नवादा में महादलितों का पूरा टोला जला देने की घटना को लेकर कहा कि यह बिहार में बहुजनों के विरुद्ध अन्याय की डरावनी तस्वीर उजागर कर रहा है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने नवादा (बिहार) में दबंगों द्वारा महादलित टोला के ८० घरों में आग लगाए जाने पर दोषियों के खिलाफ त्वरित और सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा, `बीजेपी व एनडीए के सहयोगी दलों के नेतृत्व में ऐसे अराजक तत्व शरण पाते हैं…पीएम मोदी का मौन इस बड़े षड्यंत्र पर स्वीकृति की मुहर है।’

अन्य समाचार