विक्रम सिंह / सुल्तानपुर
भारतीय नववर्ष महोत्सव में शामिल होने सुल्तानपुर पहुंचे हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास सैय्यद सालार गाज़ी बाबर व औरंगजेब के मुद्दे पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि सुल्तानपुर के पांचोपीर हों या गाजी, औरंगजेब अथवा बाबर आदि! सभी देश को लूटने आए थे। वे लुटेरे-चोर थे। उनकी मजारों पर मेला पर्व मनाया जाना बिल्कुल भी उचित नहीं। मेरी शासन से मांग है कि इनकी दरगाहों पर लगने वाले मेले तुरंत रोके जायं। सुल्तानपुर भी महाराज कुश की बसाई नगरी है। सीएम योगी आदित्यनाथ जी महाराज इसका नाम जल्द ही कुशभवनपुर कर देंगे, ऐसा उनके दिमाग में चल रहा है।
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की ओर से घंटाघर में आयोजित महोत्सव के दौरान बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे हिंदुत्व के फायर ब्रांड वक्ता महंत राजू दास ने बेलौस शब्दों में अभी तक पूर्ववर्ती सरकारों द्वारा किये गए मुस्लिम तुष्टीकरण के विरोध में खुलकर आग उगली। कहा कि यह देश यह सनातनियों का है। यह ऋषि मुनि संत महात्माओं का देश है। यह कोई पीर, फकीर और मुल्ला का देश नहीं है। यह रामवादियों का कृष्णवादियों का और बुद्धवादियों का देश है। इसलिए जल्द ही सरकारी अभिलेख में सुल्तानपुर का नाम कुशभवनपुर हो जाएगा। भारत हमेशा हिंदू राष्ट्र था और रहेगा। धर्म के आधार पर देश के बंटवारा हमने नहीं किया। ‘चादर और फादर’ वाले यह सब काम करते हैं। जो जहां का है, वहां जाए। हिंदू राष्ट्र का मतलब ‘सर्वे भवंतु सुखिनः सर्वे संतु निरामया’ है। भारत में ही जम्मू कश्मीर अविभाजित था, देख लीजिए क्या स्थिति हो गई ! विश्व पटल पर सत्तावन राष्ट्र हैं, देख लीजिए क्या स्थिति है ! जिस तरह सरकार ने धारा ३७० खत्म किया, अयोध्या में भगवान राम के मंदिर का निर्माण किया, इसी तरह हिंदू राष्ट्र की स्थापना की तरफ हम आगे बढ़ेंगे। धर्म के प्रति सजग हुए और राष्ट्र के प्रति आस्थावान कट्टर हिंदू बनने की जरूरत है। अगर धर्म के विरोध में कोई गलत बात करें तो उसे कूट देना चाहिए। राष्ट्र के बारे में कोई गलत बात करें तो उसे जवाब देना चाहिए। चोर और लुटेरों के नाम पर कोई पर्व मनाया जाए, ये अनुचित है। सिद्ध पुरुषों की पूजा करो ना कि बलात्कारी की। यदि चोर नीच और बलात्कारी ही ऐसे धर्म का आइकन हो तो बेकार है ऐसे धर्म। सरकारी योजनाओं पर कटाक्ष करते हुए कहा कि योजनाएं बीजेपी का प्रसाद हैं। जिनको बीजेपी से एलर्जी हो उन्हें नहीं लेना चाहिए। कार्यक्रम का संयोजन व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री हिमांशु मालवीय ने किया। अपराध निरोधक कमेटी के प्रदेश सचिव अमर बहादुर सिंह की प्रमुख भूमिका रही।