मुख्यपृष्ठटॉप समाचारमहाराष्ट्र के भूकंप से दिल्ली के तख्त में पड़ेगी दरार! ...कोकण में...

महाराष्ट्र के भूकंप से दिल्ली के तख्त में पड़ेगी दरार! …कोकण में खड़े भूत को गाड़ दो वर्ना नहीं रहेगा कोई रखवाला …उद्धव ठाकरे ने गरजते हुए राणे परिवार की उधेड़ी बखिया

 

कल कोकण में शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे की जोरदार सभा हुई। इस दौरान उद्धव ठाकरे ने राणे पिता-पुत्र की जोरदार बखिया उधेड़ी। इसके साथ ही शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने केंद्र की मोदी सरकार पर भी जमकर निशाना साधते हुए कहा कि महाराष्ट्र के भूकंप से दिल्ली के तख्त में दरार पड़ जाएगी। कल उद्धव ठाकरे ने कणकवली और कुडाल में शिवसेना प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित सभा को संबोधित किया।
सामना संवाददाता / मुंबई
भ्रम पैदा करते हुए कोकण और शिवसेना के अटूट रिश्ते को तोड़ने की कोशिश की गई। वह किसलिए की गई, यह आपकी समझ में आ गया होगा। इस बार भी वैसा ही हो सकता है इसलिए सावधान रहें। आपके बच्चे अभिमान से रहें, वे किसी के गुलाम और नौकर नहीं होने चाहिए। अपना कोकण गुंडों के हाथ में नहीं जाना चाहिए। इसलिए इस बार कोकण में खड़े भूत को गाड़ दें। इस तरह गरजते हुए शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने भाजपा और राणे परिवार की बखिया उधेड़ दी। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में इस बार जो भी भूकंप आएगा, वो उनके दिल्ली के तख्त में भी दरार पैदा करेगा।
महाविकास आघाड़ी के कणकवली प्रत्याशी संदेश पारकर और कुडाल के प्रत्याशी वैभव नाईक के प्रचारार्थ आयोजित सभा में बोलते हुए उद्धव ठाकरे ने सवाल करते हुए कहा कि परिवारवाद पर ठाकरे परिवार पर हमला करनेवाले नरेंद्र मोदी को कणकवली के डवैâत, गुंडे क्या अब चल रहे हैं? उन्होंने कहा कि वैभव के घर से आते हुए श्रीधर नाईक चौक दिखाई दिया। उस नाम को पढ़कर रोंगटे खड़े हो गए। कोकण में उस समय हत्याओं का दौर अचानक आंखों के सामने आ गया। उस समय आपने हिम्मत की और शिवसेना के विनायक राऊत को चुना। उसके बाद गुंडागर्दी की छाया से कोकण मुक्त हो गया।
मुझे अब नरेंद्र मोदी को यहां प्रचार के लिए बुलाना है। लोकसभा में परिवारवाद पर गला फाड़कर चिल्ला रहे थे। यहां जो चल रहा है वह कौन-सा परिवारवाद चल रहा है? उन्होंने सवाल पूछा कि यहां आपकी पार्टी ने जो किया उसे क्या कहा जाए? सिर पर बाप बिठाया और कंधों पर बेटों को बिठा दिया है। इस तरह का जोरदार हमला उद्धव ठाकरे ने किया। सभा में उपस्थित अथाह जनसैलाब को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आपको शिवसेनाप्रमुख का परिवार पसंद नहीं है। उनके पक्ष को फोड़ गद्दारों को अपने साथ लेंगे, लेकिन उद्धव ठाकरे नहीं चलेंगे। उन्होंने मुझे नकली संतान कहा। इनकी इतनी मजाल हो गई है कि मुझे नकली संतान कहा। उन्होंने शिवसेनाप्रमुख और मेरी मां का अपमान किया। मोदी जी यह आपका कौन-सा संस्कार है? आज यहां आपको गुंडों का परिवारवाद चल रहा है।
उद्धव ठाकरे ने कहा कि अमित शाह ने हमें नकली सेना बोला था। उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि हमारी सरकार ने विकास के पहिए को रोक दिया था। अब मुझे उनसे सवाल पूछना है कि अमित भाई विकास की व्याख्या क्या है। मैंने अपने महाराष्ट्र के विकास को गुजरात ले जाने पर रोक लगा दी थी। इसके बाद तो मैं उस पर प्रतिबंध ही लगा दूंगा। उद्धव ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र के पनडुब्बी का उद्योग भी आप गुजरात ले गए। हाल में मुझे ऐसा लग रहा था कि लोकसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री कोकण में आ रहे हैं और यहां पर विकास की बात करेंगे। पैकेज देने की बात छोड़िए, यहां की परियोजनाओं को भी साथ लेकर चले गए। उद्धव ठाकरे ने कहा कि वोट बटोरने के लिए जल्दबाजी में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का निर्माण किया गया, लेकिन आठ महीनों में ही यह प्रतिमा धराशाया हो गई। शिवराय की प्रतिमा हमारी आत्मा है, हमारे देवता हैं। ‘घाती’ दाढ़ी खुजाते हुए कह रहे हैं कि हवा से प्रतिमा गिर गई। इन्हें शर्म आनी चाहिए।

अन्य समाचार

गुरु नानक