आघाड़ी की सरकार लाने का किया आह्वान
सामना संवाददाता / मुंबई
महाराष्ट्र राज्य की स्थापना के बाद से कांग्रेस सरकार ने अपनी नीतियों के बल पर इस राज्य को नंबर वन बनाया था , लेकिन बीजेपी की अगुवाई में बनी महायुति सरकार के कार्यकाल में महाराष्ट्र सभी सेक्टर में पिछड़ गया है। मुंबई देश की आर्थिक राजधानी है। लेकिन पिछले कुछ सालों में बीजेपी सरकार के कारण महाराष्ट्र हर मोर्चे पर पीछे खड़ा है। महाराष्ट्र की परियोजनाएं दूसरे राज्यों में जाने से निवेश और रोजगार भी चला गया है। किसानों के संकट में होने से आत्महत्या की घटनाएं लगातार बढ़ी हैं। महाराष्ट्र की प्रति व्यक्ति आय घटी है और कर्नाटक, तेलंगाना, तमिलनाडु, गुजरात, हरियाणा आगे बढ़े हैं। महाराष्ट्र में बीजेपी गठबंधन सरकार गुजरात के इशारे पर काम कर रही है और अब समय आ गया है कि महाराष्ट्र से महायुति की सत्ता को हटा कर महाविकास आघाड़ी की सत्ता फिर से लाई जाए, ऐसा आह्वान पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के सांसद पी. चिदंबरम ने किया है। शनिवार को तिलक भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पी. चिदंबरम ने भाजपा शासन में महाराष्ट्र की गिरावट को आंकड़ों के साथ विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की प्रति व्यक्ति आय ९.६ प्रतिशत से गिरकर ७.६ प्रतिशत, कृषि क्षेत्र ४.५ प्रतिशत से गिरकर १.९ प्रतिशत, सेवा क्षेत्र १३ प्रतिशत से गिरकर ८ प्रतिशत और रियल सेक्टर क्षेत्र १४.५ प्रतिशत से घट कर ६.२ प्रतिशत पर आ गया है। राजकोषीय घाटा भी लगातार बढ़ रहा है। सरकार पैसे तो खर्च कर रही है लेकिन किसी भी सेक्टर में ग्रोथ देखने को नहीं मिल रही है। राज्य में बेरोजगारी दर १०.८ प्रतिशत है। कमाने वालों की संख्या ४० प्रतिशत से घटकर ३१ प्रतिशत हो गई है जबकि इसमें ४० प्रतिशत स्व-रोजगार हैं। १८ हजार पुलिस भर्ती के लिए ११ लाख आवेदन आए थे जबकि ४,६०० तलाठी पदों के लिए ११.५ लाख लोगों ने आवेदन किया था। इससे पता चलता है कि महाराष्ट्र में बेरोजगारी की स्थिति कितनी गंभीर है। चिदंबरम ने कहा कि महाराष्ट्र के युवाओं को रोजगार क्यों नहीं मिल रहा है इस पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि राज्य में नौकरियां कहां है।
बीजेपी ने भारत की अर्थव्यवस्था को ५ ट्रिलियन डॉलर और महाराष्ट्र की १ ट्रिलियन डॉलर बनाने का जो लक्ष्य रखा है, उसे हासिल किया जा सकता है। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने ५ ट्रिलियन का लक्ष्य हासिल करने के लिए समय सीमा बढ़ा दी है,।