मुख्यपृष्ठनए समाचारअपराध से महाराष्ट्र बेहाल लॉ एंड ऑर्डर का बुरा हाल!.. नाना ने...

अपराध से महाराष्ट्र बेहाल लॉ एंड ऑर्डर का बुरा हाल!.. नाना ने की राष्ट्रपति शासन की मांग

सामना संवाददाता / मुंबई

महाराष्ट्र में गुंडाराज शुरू है। बंदूक की नोक पर दबाव तंत्र चलाया जा रहा है। जाति-धर्म में भेदभाव पैदा किया जा रहा है। छत्रपति शिवाजी महाराज, राजर्षि शाहू महाराज, महात्मा ज्योतिबा फुले, डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के विचारों पर कलंक लगाने का पाप राज्य में घाती सरकार कर रही है। महाराष्ट्र अपराध से बेहाल है, साथ ही लॉ एंड ऑर्डर का बुरा हाल है। वरिष्ठ पत्रकार निखिल वागले और उनके सहयोगियों पर पुणे में हमला किया गया। बीते दो महीनों में ऐसी घटनाएं महाराष्ट्र की प्रतिष्ठा को धूल में मिला रही हैं। राज्यपाल महोदय को इस मामले को गंभीरता से लेते हुए राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश केंद्र सरकार से करना चाहिए। इस तरह की मांग राज्यपाल से करने की जानकारी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने दी। नाना पटोले के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल रमेश बैस से मुलाकात की और राज्य में कानून व्यवस्था के मुद्दे पर उन्हें ज्ञापन सौंपा। इसके बाद मीडिया को जानकारी देते हुए नाना पटोले ने कहा कि दो महीने पहले उन्होंने राज्यपाल से मुलाकात की थी और उन्हें राज्य की कानून-व्यवस्था की स्थिति से अवगत कराया था।

अन्य समाचार

गुमशुदा

अर्थ तो है

घुसपैठ