मुख्यपृष्ठनए समाचारफर्जीवाड़े में मास्टर है महाराष्ट्र पुलिस! ...जब्ती में करती है हेराफेरी 

फर्जीवाड़े में मास्टर है महाराष्ट्र पुलिस! …जब्ती में करती है हेराफेरी 

-५० लाख का पकड़ती है माल, दिखाती है ५० हजार
-सरकार बनाती है कानून तो बढ़ जाता है हफ्ता
-घाती गुट के विधायक ने अपनी ही सरकार को घेरा
सामना संवाददाता / मुंबई
बुलढाणा में घाती गुट के विधायक संजय गायकवाड ने कल अपनी ही सरकार पर गंभीर आरोप लगाकर राज्य की राजनीति को गरमा दिया है। उन्होंने महाराष्ट्र पुलिस पर आपत्तिजनक बयान देते हुए कहा है कि महाराष्ट्र पुलिस जैसा नाकाम विभाग दुनिया में कहीं नहीं है। गायकवाड ने आरोप लगाया कि पुलिस अगर ५० लाख का माल पकड़ती है तो केवल ५० हजार रुपए का ही दिखाती है। अपनी ही सत्ताधारी महायुति सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि गुटखा बंदी हो या शराबबंदी यदि सरकार कोई कानून बनाती है तो पुलिस का हफ्ता बढ़ जाता है। अपने शब्दों की मर्यादा को लांघते हुए उन्होंने यहां तक कह डाला कि अगर पुलिस ठान ले कि एक साल तक हरामखोरी नहीं करेगी तो सब कुछ एकदम सीधे तरीके से चलेगा।
उल्लेखनीय है कि संजय गायकवाड के बेटे को एक गुमनाम पत्र के माध्यम से धमकी मिली है। इस पर जब पत्रकारों ने उनसे सवाल किया तो उन्होंने कहा कि मेरे बेटे तक पहुंचने के लिए पहले उन्हें संजय गायकवाड नाम के पहाड़ को पार करना होगा। पुलिस कुछ नहीं कर सकती। मेरे घर के सामने मेरी गाड़ी जली, लेकिन कोई जांच नहीं हुई इसलिए पुलिस नाकाम है। बुलढाणा के दो पुलिस अधिकारी चोरों के सरदार हैं। चोरी का सामान पुलिसवालों के घर में वैâसे मिलता है? इस तरह का सवाल भी उन्होंने उठाया।
विधायक गायकवाड ने कहा कि पिछले बार आठ महीने तक सेना सीमा पर खड़ी रही, लेकिन कुछ नहीं हुआ। एक बार पाकिस्तान को कुचलकर पीओके पर कब्जा कर लेना चाहिए। पाकिस्तान ने हमारे इतने लोगों को मारा और हम सिर्फ पानी रोकने का फैसला करते हैं।

इजरायल के प्रधानमंत्री जैसा लो फैसला
गायकवाड ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुझाव देते हुए कहा कि अगर निर्णय लेना है तो इजरायल के प्रधानमंत्री जैसा लो। संजय गायकवाड अपने बयानों के कारण अक्सर चर्चा में रहते हैं। हाल ही में जब राज्य में भाषा विवाद कुछ थमता नजर आया, तब भी उन्होंने कहा कि राज्य में उर्दू भाषा भी पढ़ाई जानी चाहिए।

अन्य समाचार