मुख्यपृष्ठनए समाचारमहाराष्ट्र पुलिस ने ध्रुव राठी के खिलाफ दर्ज किया केस

महाराष्ट्र पुलिस ने ध्रुव राठी के खिलाफ दर्ज किया केस

सामना संवाददाता / मुंबई
अपने वीडियो से मोदी सरकार की नीतियों की आलोचना करनेवाले यूट्यूबर ध्रुव राठी के खिलाफ महाराष्ट्र पुलिस की साइबर सेल ने केस दर्ज किया है। बताया जाता है कि ध्रुव राठी के नाम से ‘एक्स’ पर एक पैरोडी अकाउंट बना कर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की बेटी अंजली बिरला के खिलाफ विवादित किए गए थे, जिसके बाद अंजली बिरला की चचेरी बहन से शिकायत दर्ज कराई है। इस शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया गया है। इस मामले में पुलिस ने जांच भी शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर जिस ‘एक्स’ से ट्वीट किया गया है, क्या वह ध्रुव राठी का ही है?
बता दें कि ध्रुव पर आरोप है कि उन्होंने लोक सभा स्पीकर ओम बिरला की बेटी अंजलि के यूपीएससी क्लियर करने के बारे में एक ट्वीट किया, जिसको लेकर अब केस दर्ज किया गया है। आरोपों के अनुसार ध्रुव राठी ने ट्वीट किया था कि अंजलि ने बिना यूपीएससी परीक्षा में बैठे ही एग्जाम क्लियर किया। जानकारी की मानें तो अंजलि के कजिन नमन महेश्वरी ने ये मामला दर्ज करवाया है। नमन ने अपनी शिकायत में लिखा है कि साल २०१९ में अंजलि ने पहले अटेंप्ट में यूपीएससी क्लियर किया था। इसके बावजूद ध्रुव राठी ने न सिर्फ देश में अंजलि की अंतर्राष्ट्रीय बदनामी की, बल्कि बिना अनुमति के अंजलि का फोटो भी यूज किया है। बता दें कि इस मामले में पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता और आईटी की धारा के तहत ये मामला दर्ज किया है।

अन्य समाचार