मुख्यपृष्ठनए समाचारपूरे देश को दिशा देता है महाराष्ट्र धर्म...बेचैन करने वाला है अनिल...

पूरे देश को दिशा देता है महाराष्ट्र धर्म…बेचैन करने वाला है अनिल देशमुख पर हमला…राज्य में निश्चित ही सत्ता परिवर्तन होगा -पवार

सामना संवाददाता / मुंबई

महाराष्ट्र में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ है, लेकिन पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख पर जिस तरह से हमला हुआ वो बैचेन करने वाला है। यह कोशिश की जानी चाहिए कि फिर से इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो। इस पर खेद जताते हुए राकांपा (शरदचंद्र पवार) के अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि हमारा महाराष्ट्र धर्म पूरे देश को एक दिशा देता है और उसी धर्म की रक्षा करने की जिम्मेदारी अब हम सभी पर आई है। कल का चुनाव महाराष्ट्र के किसानों, युवाओं, महिलाओं और महाराष्ट्र के भविष्य के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।
मीडिया से बातचीत में शरद पवार ने कहा कि मैं पिछले कई सालों से विनोद तावड़े को पहचानता हूं। कल हुई घटना पर बिना जानकारी के कुछ भी बोलना उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि हर नागरिक को वोटिंग का अधिकार है। ऐसे में मतदान का प्रतिशत नहीं बढ़ता है तो यह अशोभनीय है। आपको जो भी राजनीतिक दल और व्यक्ति सही लग रहा हो उसे वोट करें। पर वोटिंग का प्रतिशत बढ़ाना चाहिए। पवार ने कहा कि महाराष्ट्र में निश्चित ही सत्ता परिवर्तन होगा।
जेल से लौटने वाले व्यक्ति का बयान दर्ज न करें
शरद पवार ने कहा कि जो व्यक्ति एक साल से जेल में था, उसका बयान क्यों दर्ज किया जाना चाहिए। उनका बयान दर्ज करने की आवश्यकता नहीं है। उस व्यक्ति को साथ लाना और झूठे आरोप लगाना, यह केवल भाजपा ही कर सकती है। इसलिए मेरे पास विनोद तावड़े के बारे में विश्वसनीय जानकारी नहीं है।

अन्य समाचार