मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतिसरल गीता परिवार की ओर से आज महाशिवरात्रि महोत्सव का आयोजन!

सरल गीता परिवार की ओर से आज महाशिवरात्रि महोत्सव का आयोजन!

सामना संवाददाता / मुंबई
मालाड (पश्चिम) के एसवी रोड स्थित शॉपिंग सेंटर के पीछे श्री साईं मंदिर में सरल गीता परिवार की तरफ से आज महाशिवरात्रि महोत्सव का आयोजन किया गया है। हर साल की तरह इस साल भी पार्थिव शिवलिंग रुद्राभिषेक और भजन संध्या कार्यक्रम दोपहर दो बजे से रात साढ़े दस बजे तक आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में कमलेश उपाध्याय ‘हरिपुरी’ अपने मधुर भजनों से भक्तों को भाव विभोर करेंगे। इसमें श्री सार्इं दर्शन मंदिर ट्रस्ट और जय कैटरिंग सर्विस का विशेष सहयोग मिला हुआ है। मार्गदर्शक पंडित अजय भट्टाचार्य और अनुष्ठान आचार्य पंडित सुभाष मिश्रा ने यह जानकारी देते हुए कहा कि इस दौरान संयोजक सुनील काबरा, विकास अग्रवाल, संस्थापक संरक्षक स्व. डीबी कुमार अग्रवाल, विशेष सहयोगी राजेश मिश्रा, अनूप त्रिवेदी, राजाराम हुरकट (माहेश्वरी), नटवर डागा, चंद्रशेखर शुक्ल, डॉ, दयानंद तिवारी, राजकुमार पाल, जगन कोटियन, विनोद पांडेय आदि का सहयोग मिला हुआ है। इसके अलावा फलाहार और जलपान सेवा की जिम्मेदारी बलदेव सिंह मनकू (बिल्ला जी), नानू सोढा, केवलचंद जैन, सैयद जहूर आलम, असलम कुरेशी, नरेश पटेल, विष्णु सहा, गौतम शर्मा, विकास शर्मा, दरबार चरक की तरफ से किया गया है। संकल्प व पूजन धैरप शाह, सिद्धांत शाह, तन्वी धैरप शाह, तृप्ति कमलेश शाह और श्रद्धा सिद्धांत शाह के हाथों होगा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भक्तों के शामिल होने की अपील निवेदक देवेंद्र शुक्ला और चेतन महोविया की तरफ से किया गया है। समारोह का संचालन विजय यादव और गंगाराम विश्वकर्मा करेंगे।

अन्य समाचार