सामना संवाददाता / मुंबई
विधानसभा चुनाव के मतदान के बाद राज्य में बढ़ा मतदान प्रतिशत किसे चौंकाएगा और सत्ता में लाएगा? यह चर्चा पिछले दो दिनों से प्रदेश के कोने-कोने में चल रही है इसलिए महायुति और महाविकास आघाड़ी लगातार जीत का दावा कर रही हैं। इन सबके बीच एनसीपी शरद चंद्र पवार पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने आज अपने उम्मीदवारों की ऑनलाइन बैठक की। इस बैठक में शरद पवार ने विश्वास जताया कि राज्य में महाविकास आघाड़ी की सरकार बनेगी।
इस ऑनलाइन बैठक में महाविकास आघाड़ी की १५७ सीटों पर जीत का भरोसा जताते हुए शरद पवार ने मीडिया में पेश एग्जिट पोल पर विश्वास न करने की सलाह दी। इस बीच शरद पवार ने वोटों की गिनती को लेकर भी जानकारी दी। शरद पवार ने इस ऑनलाइन मीटिंग में अपने उम्मीदवारों को यह भी निर्देश दिया है कि नतीजे आने तक काउंटिंग सेंटर न छोड़ें, जीतने के बाद सर्टिफिकेट लेकर सीधे मुंबई आएं। महाविकास आघाड़ी की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में आनेवाले विधायकों के लिए मुंबई में आवास की व्यवस्था की गई है। सूत्रों ने जानकारी दी है कि पार्टी की ओर से उनका इंतजाम एक होटल में किया गया है। महाविकास आघाड़ी एग्जिट पोल को दरकिनार कर सरकार बनाने की रणनीति बना रही है। ऐसे में जिन निर्दलियों के निर्वाचित होने की संभावना है, उनके लिए फिर से फोन कॉल का दौर शुरू हो गया है। समान विचारधारा वाली पार्टियों से भी संपर्क किया गया है। इस बीच प्रहार के बच्चू कडू ने भी जानकारी दी है कि उन्हें महाविकास आघाड़ी और महायुति की ओर से साथ आने के लिए फोन आया है। उधर, वंचित बहुजन अघाड़ी ने भी अपनी दिशा स्पष्ट कर दी है। उन्होंने साफ कर दिया है कि हम सत्ता में बने रहेंगे।