– सत्ता बनाने से हमें नहीं रोक सकता कोई
सामना संवाददाता / मुंबई
ये सभी सर्वे पेड होते हैं। उन पर हमें विश्वास नहीं है। हरियाणा में क्या हुआ। एग्जिट पोल में कहा गया था कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी पांच सीटें भी नहीं जीतेगी, लेकिन वहां सपा को ४० सीटे मिलीं। एग्जिट पोल में यह भी बताया गया कि भाजपा ४०० सीटों पर जीतेगी, लेकिन उसे बहुमत भी नहीं मिला। लोकसभा चुनाव में इसी एग्जित पोल ने कहा था कि महाविकास आघाड़ी को १० सीटें भी नहीं मिलेंगी, लेकिन हम ३१ सीटें जीतें। सर्वे की ऐसी की तैसी, महाविकास आघाड़ी कम से कम १६० सीटें जीतेगी। हम २६ तारीख को सरकार बना रहे हैं, जिसे कोई नहीं रोक सकता है। इस तरह का विश्वास शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता व सांसद संजय राऊत ने जताया।
मीडिया से बातचीत में संजय राऊत ने कहा कि सरकार को मजबूती देने के लिए जहां सत्ता होती है, वहां निर्दलीय और छोटे दल आते हैं। कुछ निर्दलियों ने हमें अभी से समर्थन देने की इच्छा व्यक्त की है। एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस ने निर्दलियों को ५०-५० करोड़ रुपयों का ऑफर देने की शुरुआत कर दी है। इसका सीधा-सा मतलब है कि हम ही जीत रहे हैं। इन्हें जीत का इतना विश्वास होता तो वे पैसों की थैलियां अभी से ही नहीं दिए होते। संजय राऊत ने कहा कि महायुति के नेताओं ने कहा कि लाडली बहनों ने उन्हें वोट दिए हैं। क्या महायुति ने लाडली बहनों के वोट खरीद लिए हैं? क्या लाडली बहनें आपकी ही हैं? ये सभी शनिवार को स्पष्ट हो जाएगा।
उद्धव ठाकरे जैसी अच्छी सरकार किसी ने नहीं चलाई
संजय राऊत ने कहा कि शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे को सरकार चलाने का कोई अनुभव नहीं था। उनके जैसी अच्छी सरकार महाराष्ट्र में किसी ने नहीं चलाई। इसलिए मैं कह रहा हूं कि हम उनके नेतृत्व में सरकार बनाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि दक्षिण सोलापुर सीट शिवसेना के खाते में गई। उसके बाद महाविकास आघाड़ी के सभी दलों को अपना काम करना चाहिए था। कई जगह तो ऐसा हुआ कि शिवसेना और राकांपा उम्मीदवार के पीछे मजबूती से खड़े रही। कुछ अपवाद भी थे, उन पर हम कल नतीजों के बाद मिलकर चर्चा करेंगे।
शनिवार को बताऊंगा कौन होगा मुख्यमंत्री
संजय राऊत ने कहा कि आज चुनावी पैâसला आएगा। १० बजे के बाद मैं बताऊंगा कि मुख्यमंत्री कौन होगा। हम राज्य में महिला मतदान प्रतिशत में वृद्धि का स्वागत और सराहना करते हैं। यह योगी का महाराष्ट्र नहीं है, जहां पुलिस महिलाओं पर बंदूक तान देती है। यह महाराष्ट्र है और यहां महिलाओं को वोट देने का पूरा अधिकार है। महाराष्ट्र में ही मुख्यमंत्री पद का पैâसला होगा। शरद पवार और उद्धव ठाकरे मुंबई में हैं। हम इन सब में बिना समय बर्बाद किए पैâसला लेंगे, नहीं तो भाजपा नेता इतने क्रूर और निर्दयी हैं कि वे हमसे चोरी करने की कोशिश करेंगे। संजय राऊत ने तंज कसते हुए कहा कि गौतम अडानी को आनन-फानन में मुख्यमंत्री बना देंगे।
संजय राऊत ने कहा कि राजभवन में भाजपा की एक शाखा है। चूंकि केंद्रीय गृह मंत्रालय भाजपा के पास है इसलिए वे सरकार गठन में बाधा डाल सकते हैं। अगर हमें बहुमत मिला तो भी वे कोशिश करेंगे। तमाम बाधाओं के बावजूद भी हम राज्य में सरकार बनाएंगे। हमें सरकार बनाने से कोई नहीं रोक सकता।