मुख्यपृष्ठनए समाचारमहाराष्ट्र में १८० सीटों पर जीतेगी महाविकास आघाड़ी ... संजय राऊत ने...

महाराष्ट्र में १८० सीटों पर जीतेगी महाविकास आघाड़ी … संजय राऊत ने जताया विश्वास

सामना संवाददाता / मुंबई
मौजूदा परिस्थितियों में देश में कहीं भी चुनाव कराए जाएं, वह चाहे उत्तर प्रदेश हो अथवा गुजरात, सभी जगहों पर मोदी-शाह और उनकी पार्टी को पराजय का सामना करना पड़ेगा। दूसरी तरफ महाराष्ट्र में महाविकास आघाड़ी १७५ से १८० सीटों पर जीत हासिल करेगी। महाराष्ट्र में किसी भी हालत में भाजपा पराजित होगी। इस तरह का विश्वास शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता व सांसद संजय राऊत ने व्यक्त किया है।
मीडिया से बातचीत में कल संजय राऊत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ लहर है। जनता किसी भी परिस्थिति में इस बार भाजपा को नहीं चुनेगी। संजय राऊत ने कहा कि लोकसभा की तरह ही विधानसभा चुनाव में भी हम सभी एक साथ लड़ रहे हैं। यहां २८८ सीटें हैं। उन्होंने कहा कि शिवसेना के पास टॉनिक है। हमारी पार्टी जमीन पर काम करती है। कांग्रेस राष्ट्रीय पार्टी है और कई राज्यों में चुनाव लड़ती है। उन्होंने कहा कि हम एकजुटता के साथ लड़ेंगे और मोदी-शाह की तानाशाही को महाराष्ट्र की सीमा से खदेड़ देंगे।
दो-तीन दिनों में पूरा होगा सीट बंटवारे का टास्क
संजय राऊत ने कहा कि महाराष्ट्र के सीट बंटवारे पर कोई भी असर नहीं होगा। राहुल गांधी अथवा प्रियंका को यहां आकर मुख्यमंत्री नहीं बनना है। यहां कांग्रेस का स्थानीय नेतृत्व है। शिवसेना पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे, राकांपा (शरदचंद्र पवार) के अध्यक्ष शरद पवार हैं। हमें यह पता है कि सीट बंटवारा वैâसे होना चाहिए और किस तरीके से आगे जाना है। उन्होंने कहा कि दो-तीन दिनों में सीट बंटवारे का टास्क पूरा हो जाएगा और दशहरा से पहले सूची तैयार हो चुकी होगी।

 

अन्य समाचार

जीवन जंग