सामना संवाददाता / मुंबई
महायुति सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से फरमान जारी किया गया है। इस फरमान में आदेश दिया गया है कि गणतंत्र दिवस पर महाराष्ट्र में अब स्कूलों में छुट्टी नहीं होगी, बल्कि झंडा फहराने के बाद पूरे दिन विभिन्न कार्यक्रमों को आयोजित करना होगा। विभाग की तरफ से कहा गया है कि एक दिन की छुट्टी करने के बजाय राज्य भर के स्कूलों को छात्रों को राष्ट्रीय गौरव की भावना जगाने वाली गतिविधियों में खुद को शामिल करना चाहिए।
स्कूल शिक्षा विभाग ने मंगलवार को एक सर्वुâलर जारी कर सभी सरकारी और निजी स्कूलों को देशभक्ति थीम पर विभिन्न प्रतियोगिताओं सहित दिनभर के समारोह आयोजित करने का निर्देश दिया है। सर्वुâलर में कहा गया है कि २६ जनवरी के दिन हमें छात्रों में राष्ट्र के इतिहास, हमारी महान संस्कृति और देश के भविष्य के बारे में राष्ट्रीय गौरव की भावना पैदा करनी चाहिए इसलिए २६ जनवरी, २०२५ से सभी माध्यमों के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में विभिन्न कार्यक्रमों के साथ गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा।