मुख्यपृष्ठखेलनहीं चला माही मैजिक! ...` चेन्नई' की चौथी हार

नहीं चला माही मैजिक! …` चेन्नई’ की चौथी हार

आखिर `चेन्नई सुपरकिंग्स’ को क्या हो गया है? और तो और इस टीम के सुपरस्टार कहे जाने वाले महेंद्र सिंह धोनी का बल्ला आखिर इस सीजन में चल क्यों नहीं पा रहा है। शनिवार को खेले गए मैच में दिल्ली वैâपिटल्स ने `चेन्नई’ को २५ रन से हरा दिया। दिल्ली ने छह विकेट पर १८३ रन बनाने के बाद चेन्नई की पारी को पांच विकेट पर १५८ रन पर रोक दिया। चेन्नई के लिए विजय शंकर ने नाबाद ६९ जबकि महेंद्र सिंह धोनी ने नाबाद ३० रन की पारी खेली। विपराज निगम ने दिल्ली के लिए दो विकेट लिए। `चेन्नई’ की इस हार ने माही के पैंâस को बहुत निराश किया है। सीएसके के दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज एमएस धोनी शनिवार को आईपीएल २०२५ में दिल्ली वैâपिटल्स के खिलाफ कोई खास धमाल नहीं मचा सके। उन्होंने सातवें नंबर पर उतरने के बाद २६ गेंदों में नाबाद ३० रन बनाए, जिसमें एक चौका और एक सिक्स शामिल है। `चेन्नई’ की इस सीजन की ये चौथी हार है। सीएसके के प्रदर्शन पर उनके पैंâस भड़के हुए हैं। इसी के साथ ४३ वर्षीय धोनी को सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है और अब तो लोग उनके रिटायरमेंट की बातें भी की जा रही है। एक यूजर ने कमेंट किया, `धोनी को अब रिटायरमेंट ले लेना चाहिए। नए खिलाड़ी को मौका मिलना चाहिए।’ दूसरे ने कहा, `धोनी के लिए आईपीएल से सम्मानपूर्वक संन्यास लेने का इससे बेहतर समय नहीं हो सकता।’

अन्य समाचार