मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतिसामाजिक स्थिरता के लिए पत्रकारों का प्रमुख योगदान- प्रकाश गायकवाड -पुलिस उपायुक्त

सामाजिक स्थिरता के लिए पत्रकारों का प्रमुख योगदान- प्रकाश गायकवाड -पुलिस उपायुक्त

मीरा रोड – राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्रों सहित सभी क्षेत्रों में कई दिग्गजों के पत्रकारिता से जन्म लेने के उदाहरण मौजूद हैं, यही कारण है कि इस क्षेत्र का अद्वितीय सामान्य महत्व है, 24 घंटे 365 दिन काम करने वाले पत्रकारों का सामाजिक स्थिरता में बहुत बड़ा योगदान है, मीरा-भायंदर, वसई-विरार पुलिस आयुक्तालय उपायुक्त प्रकाश गायकवाड ने पत्रकार दिवस के अवसर पर मीरा रोड पर आयोजित एक कार्यक्रम में व्यक्त किए।

मीरा रोड पर जर्नलिस्ट्स यूनियन ऑफ महाराष्ट्र की मीरा-भायंदर इकाई द्वारा आयोजित पत्रकार दिवस कार्यक्रम में बोलते हुए गायकवाड़ ने आगे कहा, जवाहरलाल नेहरू, लोकमान्य तिलक, बाबासाहेब अंबेडकर जैसे कई महान राजनेता पत्रकारिता से पैदा हुए थे। आज भी पत्रकारों की बहुमूल्य सलाह सामाजिक कार्यकर्ताओं, राजनेताओं और यहां तक ​​कि पुलिस के लिए भी उपयोगी है। पिछले साल मीरा रोड पर दंगे की स्थिति को नियंत्रण में लाने में पत्रकारों ने बड़ी भूमिका निभाई थी। जर्नालिस्ट युनियन ऑफ महाराष्ट्र मीरा भायंदर युनिट आयोजित कार्यक्रम में पुलिस उपायुक्त प्रकाश गायकवाड़, साइबर सेल के इंस्पेक्टर सुजीत कुमार गुंजकर, एंटी नारकोटिक्स के इंस्पेक्टर अमर मराठे को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए और पत्रकार मयूर ठाकुर,विजय देसाई ,वैभव घाग, राजा मयाल, इंग्लिश खान को पत्रकारिता में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। आपला रुपेश पाटील सामाजिक संस्था के अध्यक्ष रुपेश पाटील और महेंद्र सातपुते को सामाजिक क्षेत्र मे विशेष कार्य के लिए सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ महाराष्ट्र की मीरा-भायंदर इकाई के अध्यक्ष नीलेश फापले के नेतृत्व मे कर्यक्रम का अयोजम किया गया था। कार्यक्रम में JUM के महाराष्ट्र महासचिव हेमन्त सामंत,महाराष्ट्र सचिव नामदेव काशिद, JUM के महाराष्ट्र कोषाध्यक्ष दिलीप पटेल, युनियन के मिरा भाईंदर युनिट के सचिव प्रमोद देठे,उपाध्यक्ष शकील अहमद, गणेश मिस्त्री,सतीश साटम,निरंजन नवले,गणेश दिघे, संजय लाड सहित सभी कार्यकारिणी सदस्यों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों के कई गणमान्य लोग और बडी संख्यामे पत्रकार उपस्थित थे।

अन्य समाचार

क्यों

जाति-पाति