मुख्यपृष्ठनए समाचारदादर के चित्रा सिनेमा हॉल में लगी भीषण आग

दादर के चित्रा सिनेमा हॉल में लगी भीषण आग

सामना संवाददाता / मुंबई

दादर-पूर्व इलाके में स्थित चित्रा सिनेमा हॉल में शनिवार को भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। गनीमत यह रहा कि इस घटना में किसी के घायल होने या जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।
बीएमसी ने बताया कि सिनेमा हॉल की कैंटीन में लगी आग इलेक्ट्रिक ओवन, खाद्य सामग्री, इलेक्ट्रिक इंस्टॉलेशन और वायरिंग तक ही सीमित थी। आनन-फानन में सुरक्षा कारणों से मुंबई फायर ब्रिगेड (एमएफबी) ने सिनेमा हॉल को पूरी तरह से खाली करा लिया।

अन्य समाचार

जीवन जंग