सामना संवाददाता / प्रयागराज
महाकुंभ मेले में आग लगने की एक और घटना शुक्रवार को सामने आई है। सुबह शंकराचार्य मार्ग पर बने हरिहरानंद के पंडाल में भीषण आग लग गई, जिससे हड़कंप मच गया। आग तेज हवा के चलते लगातार फैलती जा रही थी। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की फॉयर फाइटर टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुटी रही। पहले लाउडस्पीकर के जरिये भीड़ को हटाया। फिर बैरिकेडिंग कर आग बुझाने में लगी रही।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि आग की लपटों के बीच गैस सिलेण्डर फटने जैसे धमाके भी सुनाई दे रहे थे। काफी मशक्कत के बाद करीब पौन घंटे बाद आग और इसकी लपटों पर काबू पा लिया गया था। सेक्टर 18-19 के बीच भीषण आग फैल गई थी। समाचार लिखे जाने तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चला था। कुछ लोग शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जता रहे थे। तो कुछ लोग गैस रिसाव को वजह बता रहे थे। हालांकि आग से जनहानि की कोई जानकारी नहीं मिली है। दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद थी और काफी देर तक राहत कार्य किया जा रहा था। नुकसान का आकलन लाखों में किया जा रहा है।