सामना संवाददाता / मुंबई
नए साल की शुरुआत में ही नागरिकों पर महंगाई की मार पड़ गई है। आलम यह है कि त्योहारी सीजन में सब्जियां काफी महंगी हो गई हैं। भिंडी, शेम, बोड़ा, बैंगन और गाजर १० से २० फीसदी तक महंगी हो गई हैं। बोड़ा जो पहले १२० रुपए प्रति किलो बिकता था, वह २०० रुपए तक पहुंच गया है, जबकि मूंगफली १२० से बढ़कर १६० रुपए प्रति किलो बिक रही है। इसी तरह ६० रुपए में बिकनेवाला बैंगन अब १०० रुपए हो गया है। इसलिए मकर संक्रांति के मौके पर सब्जी का स्वाद आम जनता को प्रभावित कर रहा है।
ठाणे की गांवदेवी सब्जी मंडी में सब्जी विक्रेता सुधीर कदम ने बताया कि हरी सब्जियों की कीमतों में भी १० से १५ फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। मकर संक्रांति के कारण हरी सब्जियों के दाम पिछले आठ सप्ताह की तुलना में बढ़ गए हैं। धनिया, मेथी, सोया, प्याज, पुदीना, चौराई, पालक और चना के दाम बढ़ गए हैं। उन्होंने बताया कि धनिया की ७०,००० गड्डी, मेथी की ७०,००० गड्डी और अन्य सागों की ५०,००० गड्डी की आवक हुई है।
आवक से चार गुना मांग
मकर संक्रांति के चलते हरी से लेकर हर तरह की सब्जियों की मांग बढ़ी है। एपीएमसी बाजार में आपूर्ति की तुलना में मांग चार गुना अधिक हुई है। इसके अलावा इन सब्जियों को खरीदते समय उपभोक्ता मकर संक्रांति के चलते बहस भी नहीं कर रहे हैं। यहां के सब्जी व्यापारी शंकर रामचंद्र फड़तरे ने बताया कि इसी वजह से सब्जियों की कीमतें आसमान छू रही हैं। आलम यह है कि एपीएमसी बाजार में कई सब्जियों की कीमतें दोगुनी हो गई हैं। इस बीच उन्होंने यह भी कहा कि दो दिन में सब्जियों के दाम कम हो जाएंगे।
दुर्लभ हुई सब्जियां
देश में पेट्रोल-डीजल महंगा हो गया है। गैस के दाम बढ़ा दिए गए हैं। अब तो दैनिक भोजन के लिए आवश्यक सब्जियां भी दुर्लभ हो गई हैं। छुट्टियों के दौरान भी हमारे जैसे आम लोगों की जेबें खाली रहती हैं। सरकार ने हमारी जिंदगी महंगी कर दी है। परिणामस्वरूप, रसोई का बजट बिगड़ रहा है और नए साल की शुरुआत में ही हम महंगाई की मार झेल रहे हैं।
-मनीषा काले, दादर, गृहिणी