मुख्यपृष्ठनए समाचारमेक इन इंडिया हुआ मेक बाय अडानी

मेक इन इंडिया हुआ मेक बाय अडानी

सामना संवाददाता / नई दिल्ली 
जम्मू में आयोजित एक चुनावी सभा में केंद्र सरकार पर हमला करते हुए राहुल गांधी ने ‘अडानी टैक्स’ का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि आज देश की हर इंडस्ट्री पर ‘अडानी टैक्स’ लिया जा रहा है। एयरपोर्ट पर अडानी टैक्स, पोर्ट पर अडानी टैक्स, सड़क पर अडानी टैक्स, अनाज पर अडानी टैक्स, सेना के हथियार पर अडानी टैक्स और कारतूस पर अडानी टैक्स लगाया जा रहा है। राहुल गांधी ने कहा कि ‘मेक इन इंडिया’ अब ‘मेक बाय अडानी’ हो गया है।
राहुल गांधी ने आगे कहा कि आज देश की सरकार अडानी और अंबानी जैसे अरबपतियों के लिए चलती है। जीएसटी एक हथियार है, जिससे जम्मू-कश्मीर के छोटे और मध्यम उद्योगों पर हमला किया गया। सच्चाई यही है कि नोटबंदी और गलत जीएसटी ने हिंदुस्थान के लाखों बिजनेस को खत्म कर दिया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने अडानी-अंबानी जैसे लोगों का १६ लाख करोड़ रुपए का कर्ज माफ कर दिया, लेकिन जम्मू-कश्मीर के किसानों, छोटे व्यापारियों, एजुकेशन लोन लेने वाले युवाओं या अस्पताल में इलाज करवा रहे गरीबों का एक रुपया भी माफ नहीं किया। जब आप बैंक लोन लेकर पैसा वापस नहीं करते, तो आपको जेल में डाल दिया जाता है, जबकि अडानी-अंबानी को और कर्ज दे दिया जाता है।
पीएम पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी ‘मेक इन इंडिया’ की बात करते हैं, लेकिन सारे के सारे कॉन्ट्रैक्ट अडानी को मिल जाते हैं। हथियार और ड्रोन इजरायल की कंपनी बनाती है, लेकिन उस पर लेबल अडानी का लगा दिया जाता और उसे ‘मेक इन इंडिया’ कहते हैं। ये मेक इन इंडिया नहीं हुआ, बल्कि ‘मेक बाय अडानी’ हो गया है।

अन्य समाचार