मुख्यपृष्ठनमस्ते सामनाजीवन अपना सफल करो

जीवन अपना सफल करो

लहरों का शोर नहीं,
तुम सागर का शांत सुनो।
तुम एक नन्ही बूंद हो और सागर में मिलने का प्रयास करो।
कुछ बड़ा करना है जीवन में,
तो तुम एकांत चुनो,
और एकांत में सांसों का ध्यान करो।
सच्चे सद्गुरु की तलाश करो।
यूं ही आसान नहीं होता मंजिल का मिल जाना।
मंजिल को पाने के खातिर-
अपना एक सिद्धांत चुनो-
सच्चे ‘मार्गदर्शक’ के बिना मंजिल नहीं मिलती।
“आत्मज्ञान” पाकर जीवन अपना सफल करो।
-आर.डी.अग्रवाल ‘प्रेमी’ मुंबई

अन्य समाचार