मुख्यपृष्ठग्लैमर‘सरोगेट मां’ मलाइका

‘सरोगेट मां’ मलाइका

अ पने स्टाइलिश अंदाज से फैंस का दिल जीतनेवाली मलाइका अरोरा वैसे तो निजी जीवन में एक बेटे की मां हैं, लेकिन अपने हालिया इंटरव्यू में खुलासा करते हुए उन्होंने खुद को अमृता अरोरा की ‘सरोगेट मां’ बताया। अपने बचपन की यादों को ताजा करते हुए मलाइका ने इंटरव्यू में खुलासा करते हुए कहा, ‘मैं अपनी बहन अमू (अमृता) की सरोगेट मां जैसी रही हूं। उन्होंने कहा, ‘मैंने अमृता की देखभाल न केवल एक मां की तरह की, बल्कि स्कूल का बैग पैक करने से लेकर फिर चाहे किसी से झगड़ा ही करना क्यों न हो, मैं हर मोर्चे पर आगे रही।’ उन्होंने कहा कि अमृता ने हमेशा उन्हें ‘दीदी’ कहा और वो इतनी प्यारी और मासूम थी कि उसकी जरूरतों का ध्यान रखना मेरी आदत बन गई थी। अमृता पर जान छिड़कनेवाली मलाइका ने बताया कि उनकी पहली डेट पर भी अमृता उनके साथ ‘प्लस वन’ बनकर गई थी।

अन्य समाचार