अभिनेत्री मल्लिका शेरावत आगे बढ़ने और फिल्में हासिल करने के लिए चमचागीरी नहीं कर सकतीं। हाल ही में मल्लिका ने एक पॉडकास्ट में इस बारे में बताया है। मल्लिका ने कहा है, ‘बॉलीवुड में बहुत डिप्लोमैटिक होना पड़ता है। अगर आप डिप्लोमैटिक नहीं होते हैं तो आपके हाथ से प्रोजेक्ट निकलने शुरू हो जाते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘यहां चमचागीरी चलती है। मैं हरियाणा से हूं और मेरे बस का ये सब नहीं है। इन सब चीजों के लिए मैं तैयार नहीं हूं।’ अब समझ में आया कि मल्लिका का करियर एकाएक हाशिए पर क्यों चला गया।