मुख्यपृष्ठनए समाचारनीति आयोग की बैठक का ममता बनर्जी ने किया वॉकआउट...आरोपों की लगाई...

नीति आयोग की बैठक का ममता बनर्जी ने किया वॉकआउट…आरोपों की लगाई बौछार

– बैठक छोड़ी निकलीं बाहर

– नीतीश कुमार ने बैठक से किया किनारा

रमेश ठाकुर / नई दिल्ली

राष्ट्रपति भवन के सांस्कृतिक केंद्र में शनिवार को आयोजित नीति आयोग की 9वीं गवर्निंग काउंसिल बैठक का पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने खुलकर बहिष्कार किया। चलती बैठक को बीच में छोड़कर बाहर निकल गईं। बैठक की अगुआई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे थे। वह भी देखते रह गए। ममता ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें बोलने का उपयुक्त समय नहीं दिया। सिर्फ चार-पांच मिनट में ही माइक बंद कर दिया गया।
बैठक छोड़कर बाहर निकली ममता ने पत्रकारों से कहा कि मैंने बैठक का बहिष्कार इसलिए किया है कि जब चंद्रबाबू नायडू को बोलने के लिए 20 मिनट दिए गए, असम, गोवा, छत्तीसगढ़ के सीएम का 10-12 मिनट, तो मुझे सिर्फ़ पांच मिनट क्यों? ममता ने कहा कि मैंने जैसे ही अपने प्रदेश के लिए फंड की बात कही, तुरंत मेरा माइक बंद कर दिया गया। ममता ने कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मैं वहां विपक्ष का प्रतिनिधित्व करने पहुंची थी। बैठक में मैं इसलिए गई, ताकी सहकारी संघवाद को मजबूत कर सकूं। उन्होंने कहा कि नीति आयोग के पास कोई वित्तीय शक्तियां नहीं हैं, भविष्य में ये कैसे काम करेगा? इसे वित्तीय ताकत दी जाए या फिर योजना आयोग को दोबारा बहाल किया जाए। उन्होंने ने कहा कि प्रधानमंत्री अपनी कुर्सी बचाने के लिए सिर्फ एक-दो राज्यों पर ही ध्यान दे रहे हैं, बाकी प्रदेशों के साथ सौतेला व्यवहार करते हैं। नीति आयोग की बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का न पहुंचना भी लोगों में चर्चा का विषय रहा।

अन्य समाचार