राधेश्याम सिंह / विरार
क्राइम ब्रांच यूनिट 3 के अधिकारियों ने एक अपराधी को गिरफ्तार किया है, जो मुंबई-अमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर होटलों पर खड़े, पेट्रोल पंपों और पार्किंग स्थलों पर रात में खड़े ट्रकों/टैंकरों से बैटरियां चुरा रहा था। गिरफ्तार चोर से क्राइम ब्रांच यूनिट 10 अपराध सुलझाने में कामयाब हुई है।
यह कार्रवाई क्राइम डीसीपी अविनाश अंबुरे और एसीपी मदन बल्लाल के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच यूनिट 3 के पुलिस निरीक्षक साहुराज रणवरे के नेतृत्व में सहायक पुलिस निरीक्षक सुहास कांबले की टीम ने की है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि 24 जनवरी को रात लगभग 03.30 बजे भारत पेट्रोल पंप के पीछे वसई से चोर ने दो ट्रकों से 38,000 रुपए की चार बैटरियां चुरा लीं। 24/01/2025 को मांडवी पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता की धारा 303 (2) के तहत मामला दर्ज किया गया था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मीरा- भायंदर, वसई-विरार पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत खानीवड़े और वसई फाटा के बीच मुंबई-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर रात के समय खड़े ट्रकों/टैंकरों से बैटरी चोरी की घटनाओं में उल्लेखनीय वृद्धि होने के कारण वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनाओं को गंभीरता से लिया था। घटनास्थल पर उपलब्ध सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध और आरोपी के चार पहिया वाहन की पहचान की गई। तकनीकी विश्लेषण और प्राप्त गोपनीय जानकारी के आधार पर आरोपी को विक्रमगढ़ से गिरफ्तार किया गया। आरोपी अपराध करते समय स्विफ्ट डिजायर कार, अन्य सामग्री एवं कुल 46 चोरी की बैटरियां, जिसकी कुल कीमत 8,77,000 रुपए बताई गई और 10 अपराधों का खुलासा हुआ। आरोपी के खिलाफ पहले से ही 3 गंभीर अपराध दर्ज हैं। इन अपराधों में जमानत पर बाहर आने के फिर से चोरी करने लगा।