सामना संवाददाता / डोंबिवली
डोंबिवली का रहने वाला रील मास्टर सुरेंद्र पाटील को ठाणे खंडणी विरोधी पथक ने नासिक से गिरफ्तार किया है। पाटील पर दो महिलाओं के साथ दुराचार का आरोप है। मानपाड़ा और रामनगर पुलिस थाने में उसके खिलाफ मामले दर्ज हैं।
पुलिस के अनुसार, आरोपी ने डोंबिवली के रामनगर क्षेत्र में एक विधवा महिला से दुकान का किराया माफ करने और मशीन लौटाने का लालच देकर दुराचार किया, वहीं इससे पहले पुणे की एक युवती को एयरहोस्टेस की नौकरी का झांसा देकर दुराचार करने का मामला भी दर्ज हुआ है।
दोनों मामलों में पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। इसी बीच ठाणे खंडणी विरोधी पथक टीम को सूचना मिली कि पाटील नासिक के एक होटल में छिपा हुआ है। पथक ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर मानपाड़ा पुलिस के हवाले कर दिया।