मुख्यपृष्ठखेलमंधाना ‘नंबर वन’

मंधाना ‘नंबर वन’

बीसीसीआई ने २०२४-२५ के लिए महिला क्रिकेट टीम के वार्षिक सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा की है। कॉन्ट्रैक्ट में स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना को ‘ए’ श्रेणी में रखा गया है। मंधाना की जो फिलहाल उपलब्धियां हैं, उससे उन्हें ‘ए’ के भी ऊपर ‘ए प्लस’ जैसी कोई श्रेणी में रखा जाना चाहिए था। अब देखिए स्मृति ऑस्ट्रेलिया की एलिसे पेरी के बाद दो बार आईसीसी महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड जीतने वाली दूसरी क्रिकेटर हैं। वे न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन के साथ १८ गेंद में संयुक्त रूप से सबसे तेज टी-२० अर्धशतक जड़ने वाली बल्लेबाज हैं। इसी तरह किसी भारतीय महिला द्वारा २३ गेंद में सबसे तेज टी-२० अर्धशतक का रिकॉर्ड भी उनके नाम है। किसी भारतीय महिला द्वारा ७० गेंद में सबसे तेज वनडे शतक का रिकॉर्ड भी उनके नाम है।

अन्य समाचार