मुख्यपृष्ठनए समाचारमणिपुर करता रहा इंतजार, कुवैत दौरे पर ‘सरकार’ ...कांग्रेस ने पीएम मोदी...

मणिपुर करता रहा इंतजार, कुवैत दौरे पर ‘सरकार’ …कांग्रेस ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

सामना संवाददाता / नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल कुवैत की दो दिवसीय यात्रा पर रवाना हो गए। पीएम मोदी का यह दौरा बेहद खास माना जा रहा है, क्योंकि ४३ साल बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री का कुवैत दौरा हो रहा है। इस दौरे को लेकर कांग्रेस ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बार-बार विदेश जाने वाले प्रधानमंत्री कुवैत रवाना हो गए, जबकि हिंसा प्रभावित मणिपुर के लोग उनकी प्रतीक्षा करते रह गए।
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि मणिपुर के लोगों का इंतजार जारी है, यही उनकी किस्मत है, क्योंकि श्रीमान मोदी कोई तारीख तय करने से इनकार कर रहे हैं। बार-बार विदेश दौरे करने वाले प्रधानमंत्री मोदी कुवैत रवाना हो गए। कांग्रेस मोदी से कई बार मणिपुर का दौरा करने का आग्रह कर चुकी है। पार्टी का कहना है कि इससे संघर्षग्रस्त राज्य में शांति और सामान्य स्थिति बहाल करने में मदद मिलेगी। गौरतलब है कि ४३ साल बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री कुवैत का दौरा कर रहा है। पीएम मोदी दो दिवसीय यात्रा के दौरान २१ और २२ दिसंबर को कुवैत में रहेंगे। इससे पहले साल १९८१ में ४३ साल पहले पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने भारत की तरफ से आखिरी बार कुवैत का दौरा किया था।

उन्होंने कहा कि मणिपुर में पिछले साल तीन मई को अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने की बहुसंख्यक मैतेई समुदाय की मांग के विरोध में राज्य के पहाड़ी जिलों में आदिवासी एकजुटता मार्च के बाद हिंसा भड़क गई थी। तब से, हिंसा में मैतेई और कुकी समुदाय के २२० से अधिक लोग और सुरक्षाकर्मियों की जान जा चुकी है।

अन्य समाचार