मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतिमनोज मित्तल ने संभाला एसआईडीबीआई के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक का पदभार

मनोज मित्तल ने संभाला एसआईडीबीआई के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक का पदभार

सामना संवाददाता / मुंबई

मनोज मित्तल ने आज भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (एसआईडीबीआई) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) के रूप में पदभार संभाला। उन्हें भारत सरकार द्वारा इस पद पर नियुक्त किया गया है। मित्तल के पास वित्त क्षेत्र में 33 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह इंडस्ट्रियल फाइनेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (आईएफसीआई) के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के रूप में कार्यरत थे। इसके अलावा उन्होंने एसआईडीबीआई के उप प्रबंध निदेशक के रूप में भी अपनी सेवाएं दी हैं।
मित्तल की नियुक्ति के साथ ही एसआईडीबीआई को उनके अनुभव और नेतृत्व का लाभ मिलेगा। एसआईडीबीआई, जो कि लघु और मध्यम उद्योगों (एसएमई) के विकास और वित्तपोषण के लिए प्रमुख संस्थान है, अब उनके कुशल मार्गदर्शन में नई ऊंचाइयों को छूने के लिए तैयार है। मित्तल ने अपने पदभार संभालते ही कहा, “मैं एसआईडीबीआई के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यभार संभालते हुए गर्व महसूस कर रहा हूं। हमारा मुख्य लक्ष्य एसएमई सेक्टर को मजबूत करना और उनके विकास के लिए स्थाई वित्तीय समाधानों को बढ़ावा देना होगा।”

अन्य समाचार