मुख्यपृष्ठअपराधपश्चिम बंगाल में की गई हत्या के आरोपी को मानपाड़ा पुलिस ने...

पश्चिम बंगाल में की गई हत्या के आरोपी को मानपाड़ा पुलिस ने किया गिरफ्तार

सामना संवाददाता / कल्याण

पत्नी से अवैध संबंध के शक में पति और उसके एक दोस्त ने मिलकर कथित प्रेमी बंटी साव की पश्चिम बंगाल के डांकुनी में गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में मुख्य आरोपी अनिल साव को तुरंत ही बंगाल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन दूसरा आरोपी सिराज शाह पुलिस को चकमा देकर बंगाल से भागने में सफल रहा और डोंबिवली में उसने अपना नया ठिकाना बनाया।
पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के डांकुनी थाना क्षेत्र में पत्नी के चरित्र पर शक करते हुए उसके कथित प्रेमी की फरवरी माह में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मुख्य आरोपी अनिल साव की गिरफ्तारी के बाद दूसरा आरोपी सिराज शाह भागकर डोंबिवली आ गया और मानपाड़ा पुलिस के अंतर्गत आने वाली एक कंपनी में पिछले दो महीने से मजदूर के रूप में काम कर रहा था।
बंगाल पुलिस ने मानपाड़ा पुलिस के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विजय कदबाने को संपर्क कर घटना की जानकारी दी जिसके बाद डीसीपी अतुल झेंडे के नेतृत्व में आरोपी सिराज को ढूढने का काम शुरू किया गया। मानपाड़ा पुलिस के तहत कार्यरत महेश रालेभात को मुखबिर से आरोपी सिराज शाह के बारे में सूचना मिली तो उन्होंने टीम के साथ इसकी पुष्टि की जिसके बाद आरोपी सिराज को गिरफ्तार कर लिया गया और उसे बंगाल पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया।

अन्य समाचार