मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ
यूपी में राम मंदिर अयोध्या सहित कई कलक्ट्रेट और डीएम कार्यालय को आरडीएक्स लगाकर उड़ाने की धमकी मिली है। मेल से आई धमकी के तत्काल बाद कलक्ट्रेट और डीएम कार्यालय को बम निरोधक दस्ते और अधिकारियों ने खंगाला। यूपी के चंदौली, बाराबंकी, फिरोजाबाद, अलीगढ़ कलक्ट्रेट को तमिलनाडु से गोपाल स्वामी के नाम से डीएम को मेल आया है। एक दिन पहले ही सोमवार को अयोध्या के राम मंदिर को उड़ाने की धमकी वाला मेल भी तमिलनाडु से ही आया था। उसे कृष्णा कोलाई के मेल से भेजा गया था।
फिरोजाबाद जिलाधिकारी को आए मेल में लिखा है कि जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय में आरडीएक्स विस्फोटक लगाया गया है। बहुत जल्द डीएम कार्यालय को उड़ा दिया जाएगा। मेल देखते ही तत्काल डीएम कार्यालय परिसर और उनके आसपास के कार्यालयों को खाली करा लिया गया। डॉग स्क्वायड के साथ बम निरोधक दस्ता पहुंच गया। मैटल डिटेक्टर और जांच टीमें शाम चार बजे तक परिसर में जांच करती रहीं। कहीं से भी कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिलने पर सभी ने राहत की सांस ली है।डीएम कार्यालय में मेल आते ही तत्काल खुफिया विभाग और एसएसपी कार्यालय को जानकारी दी।
इसी तरह चंदौली में भी मेल आने के बाद पुलिस और डॉग स्क्वायड की टीमों ने गहन जांच पड़ताल की। डीएम टीआर फुंडे ने राजनीतिक विद्वेष को इस मेल का कारण बताया है। कई जांच एजेंसियां और आईटी सेल मेल की भी जांच में जुटा हुआ है।अलीगढ़ कलेक्ट्रेट को भी बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल ने प्रशासन में हड़कंप मचा दिया, जिसके बाद पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने जांच शुरू की। कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी ईमेल पर भेजी गई है। ईमेल मिलते ही इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दी गई। इसके बाद पुलिस डॉग स्क्वाड एंटी टेररिस्ट टीम समेत भारी पुलिस बल कलेक्ट्रेट पहुंचा और जांच पड़ताल शुरू कर दी। उधर, बम मिलने की अफवाह पर कलेक्ट्रेट में तैनात अधिकारी और कर्मचारी बाहर निकल आए। अलीगढ़ के साथ ही आज बाराबंकी में जिलाधिकारी कार्यालय में बम की सूचना मिली है। सूचना है कि यूपी के 10 जिलों को धमकी मिली है।”
इससे पहले अयोध्या के राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी का ईमेल मिलने के बाद मामले में मंगलवार को एफआईआर दर्ज कर ली गई है। रविवार को भेजे गए ईमेल में मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी देने के साथ ही सुरक्षा बढ़ाने की हिदायत दी गई थी।ईमेल मिलने के बाद व्यापक सर्च अभियान चलाया गया था और सतर्कता बढ़ा दी गई थी। हालांकि, सर्च अभियान में कुछ भी नहीं मिला था फिर भी मामले को गंभीरता से लेते हुए राम जन्मभूमि ट्रस्ट कार्यालय के अकाउंट ऑफिसर महेश कुमार ने साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। अयोध्या में हर रोज देश भर से हजारों की संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं। सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। इसके लिए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट नजर आ रहा है।