मुख्यपृष्ठनए समाचारराज्य में हो रहे कई तरह के अपराध, महाराष्ट्र में गृहमंत्री हैं...

राज्य में हो रहे कई तरह के अपराध, महाराष्ट्र में गृहमंत्री हैं या नहीं? …आदित्य ठाकरे का सवाल

सामना संवाददाता / मुंबई
राज्य में कई तरह के अपराध हो रहे हैं, लेकिन किसी पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। महाराष्ट्र में गृहमंत्री हैं अथवा नहीं? इस तरह का तंज भरा सवाल शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता व युवासेनाप्रमुख आदित्य ठाकरे ने किया है। उन्होंने कल पुणे में कई गणेश मंडलों में बाप्पा के दर्शन किए और आरती की।
मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि ठाणे के आनंद आश्रम में जो कुछ भी हुआ, वही वे बाहर भी करते रहते हैं। वहां जो हुआ, बहुत बुरा हुआ। वहां की गई कार्रवाई भी महज दिखावा है। उनकी नीति है कि किसी पर कोई कार्रवाई नहीं करनी है। पूछनेवाली महिला पत्रकार से बेहूदगी से बात करनेवाले व्यक्ति पर क्या कार्रवाई हुई? बताया जा रहा है कि वे आज पुणे में हैं। वहीं बताया जा रहा है कि आज जिले में तीन जगहों पर फायरिंग हुई है। इसीलिए सवाल है कि क्या इस राज्य में कोई गृह मंत्री है या नहीं? आदित्य ठाकरे ने कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए हमसे पूछा जाता है कि मुख्यमंत्री पद का चेहरा कौन है? उसका निर्णय होगा। लेकिन महायुति गद्दारी और भ्रष्टाचार का चेहरा लेकर चुनाव का सामना कर रही है, इसका क्या?

अन्य समाचार