मुख्यपृष्ठनए समाचारकरोड़ों खर्च के बाद भी नहीं चमक रहा है मरीन ड्राइव ... मनपा...

करोड़ों खर्च के बाद भी नहीं चमक रहा है मरीन ड्राइव … मनपा ने फिर १७ करोड़ फूंकने का बनाया प्लान

– रख-रखाव के अभाव में चमक हो जाती है धूमिल
सामना संवाददाता / मुंबई
मनपा मरीन ड्राइव को चमकाने के लिए एक नए प्रोजेक्ट पर काम करने की योजना बना रही है। इस प्रोजेक्ट के तहत मनपा मरीन ड्राइव के आस-पास एलईडी लाइट लगाने वाली है। हालांकि, मरीन ड्राइव के पास सड़क पर लगे स्ट्रीट लाइट रोशनी का काम करते हैं, लेकिन इसके बाद भी मनपा १७ करोड़ रुपए खर्च कर इस प्रोजेक्ट पर काम करना चाहती है।
उल्लेखनीय है कि मनपा मरीन ड्राइव को चमकाने का प्रयास तो करती है लेकिन रख-रखाव के अभाव में फिर वही स्थिति होती है और करोड़ों रुपए बेकार चले जाते हैं। मनपा के मुताबिक, मरीन ड्राइव पर एयर इंडिया इमारत से लेकर राष्ट्रीय प्रदर्शन कला केंद्र तक कुल ११० एलईडी लाइट लगाने की योजना है। मनपा के एक अधिकारी ने बताया कि सड़क पर स्ट्रीट लाइट तो है, लेकिन यह काफी नहीं है क्योंकि मरीन ड्राइव के कुछ इलाके में अंधेरा बरकरार रहता है, जो कि सुरक्षा के लिहाज से ठीक नहीं है इसीलिए यह कदम उठाया गया है। अगर मरीन ड्राइव पर कुछ विशेष प्रोग्राम होते हैं तो उस समय मनपा अस्थाई तौर पर लाइट लगाती है, लेकिन अब स्थाई तरीके से लाइट लगाने का पैâसला किया गया है। लगभग १७ करोड़ रुपए की लागत वाली इस परियोजना में मरीन ड्राइव पर ५५ पेड़ों के नीचे एलईडी फिक्स्चर स्थापित करने का लक्ष्य है।

 

 

अन्य समाचार