मुख्यपृष्ठग्लैमरजंगल में मंगल

जंगल में मंगल

प्रकृति से बढ़कर खूबसूरत और शानदार जगह कोई और नहीं है। शायद इसीलिए २०२१ में लव मैरिज करनेवाले विकी कौशल और कैटरीना कैफ ने अपना तीसरा वेडिंग एनिवर्सरी कुदरत के करीब रहकर मनाने का पैâसला किया। जंगल में बिताए ४८ घंटों की झलकियां अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करनेवाली कैटरीना ने जंगल के भीतर लालटेन से सजी एक मेज की फोटो शेयर की है जिस पर खाना और ड्रिंक्स रखा हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने लकड़ी के टुकड़ों से बनाया एक क्रिसमस ट्री भी दिखाया है। नीले आउटफिट में जंगल की खूबसूरती और खामोशी को एन्जॉय करते हुए कैटरीना ने अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है और इसके साथ ही रात के अंधेरे में खूबसूरत लोकेशन पर जल रहा बोनफायर भी तस्वीरों में दिखाया है। तस्वीरों के साथ कैटरीना ने कैप्शन में लिखा- जंगल में बिताए ४८ घंटे।

अन्य समाचार