मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतिमारुति सुज़ुकी ने एक कैलेंडर वर्ष में हासिल किया 20 लाख यूनिट...

मारुति सुज़ुकी ने एक कैलेंडर वर्ष में हासिल किया 20 लाख यूनिट उत्पादन का  कीर्तिमान

मुंबई: भारतीय यात्री वाहन उद्योग की अग्रणी कंपनी मारुति सुज़ुकी इंडिया लिमिटेड ने अपने अब तक के इतिहास में पहली बार एक कैलेंडर वर्ष में 20 लाख वाहनों के उत्पादन की उपलब्धि हासिल की है। इस आंकड़े को हासिल करने के साथ ही मारुति सुज़ुकी भारत में यात्री वाहन उत्पादन के क्षेत्र में इस बड़ी उपलब्धि हासिल करने वाली एकमात्र ओईएम बन गई है। मारुति सुज़ुकी इस उपलब्धि को हासिल करने वाली सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन की ग्लोबल ऑटोमोबाइल निर्माण इकाइयों में से पहली कंपनी भी बन गई है।

हरियाणा के मानेसर स्थित कंपनी की अत्याधुनिक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट की प्रोडक्शन लाइन से निकलने वाला 20 लाखवां वाहन एर्टिगा था। इन 20 लाख वाहनों में से, लगभग 60 प्रतिशत वाहन हरियाणा में और 40 प्रतिशत गुजरात में निर्मित किए गए। कैलेंडर वर्ष 2024 के दौरान निर्मित होने वाले टॉप 5 वाहनों में बॅलेनो, फ्रॉँक्स, एर्टिगा, वैगनर और ब्रिझा शामिल थे।

इस बड़ी उपलब्धि को हासिल करने के मौके पर मारुति सुज़ुकी इंडिया लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ हिसाशी ताकेउचि ने कहा, “20 लाख वाहनों के उत्पादन की यह बड़ी उपलब्धि भारत की मैन्युफैक्चरिंग क्षमता और ‘मेक इन इंडिया’ पहल के प्रति हमारे समर्पण का एक बेजोड़ उदाहरण है। यह उपलब्धि हमारे सप्लायर और डीलर पार्टनर्स के साथ-साथ आर्थिक विकास को रफ्तार देने, राष्ट्र निर्माण में सहयोग करने और भारत के ऑटोमोबाइल उद्योग को आत्मनिर्भर और वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। हम अपने ग्राहकों, कर्मचारियों और वैल्यू चेन पार्टनर्स को उनकी ओर से लगातार दिए गए समर्थन और इस ऐतिहासिक सफर का अहम हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद करते हैं।”

अन्य समाचार