राधेश्याम सिंह / वसई
पालघर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत वसई-विरार में महाविकास आघाड़ी से शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्ष की उम्मीदवार भारती कामड़ी की जीत के लिए सभी सहयोगी दल के कार्यकर्ता प्रचार कर रहे हैं। रविवार को सेंट्रल पार्क शिवसेना शाखा से आचोले रोड, सनशाइन, चंदन नाका, गाला नगर सर्कल, शंखेश्वर नगर, द्वारका होटल होते हुए आचोले तालाब तक मशाल रैली निकालकर `इंडिया’ गठबंधन के कार्यकर्ता घर-घर जाकर प्रचार कर रहे हैं। कार्यकर्ताओं की मेहनत और दिन-रात प्रचार को देखते हुए अन्य दलों के उम्मीदवारों में मायूसी छाई हुई है। भारती कामड़ी को महिलाओं का भरपूर समर्थन मिलता दिखाई दे रहा है। कामड़ी को हर जाति-धर्म के लोगों का भरपूर समर्थन मिलता देखकर लोगों को इस बात का विश्वास हो गया है कि उनकी जीत सुनिश्चित है। इस मशाल रैली में जनार्दन पाटील उर्फ जन्या मामा, पंकज देशमुख, सुरेंद्र सिंह राज, भरत देवघरे, गणेश मोरे, अनिल अनेलकर, सुहास गायकर, पवन सिंह, राकेश सिंह, वंदना गोठन, रोहिणी भुवड़, रतन तिवारी सहित सैकड़ों की संख्या में इंडिया गठबंधन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।