मुंबई। घाटकोपर इलाके के रमाबाई नगर में स्थित शांति सागर इमारत में शुक्रवार देर रात भीषण आग लग गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर किसी तरह से काबू पाया। फायर ब्रिगेड की टीम ने बताया कि ९० से ज्यादा लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। इस घटना में १३ लोग घायल हो गए। घायलों को सांस लेने में दिक्कत होने के बाद राजावाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ लोगों का इलाज कर उन्हें घर जाने की अनुमति दे दी गई, जबकि कुछ लोगों को इलाज जारी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग बिल्डिंग के मीटर केबिन में शॉर्ट-सर्किट के चलते लगी। आग से बिल्डिंग में काफी धुआं पैâल गया। इमारत में करीब ९० लोग फंसे हुए थे। फायर ब्रिगेड ने उन्हें सुरक्षित बचाया।