मुख्यपृष्ठनए समाचारगोरेगांव में फर्नीचर बाजार में भीषण आग!

गोरेगांव में फर्नीचर बाजार में भीषण आग!

सामना संवाददाता / मुंबई

मुंबई के गोरेगांव-पूर्व के खड़कपाड़ा फर्नीचर मार्वेâट में शनिवार सुबह करीब ११.१५ बजे भीषण आग लग गई। इस आग की चपेट में लकड़ी के पांच-छह बंडलों के आने से आग की तीव्रता बढ़ गई और आग करीब दो हजार वर्ग मीटर क्षेत्र में पैâल गई है। गोरेगांव के पूर्व में रहेजा बिल्डिंग इलाके के खड़कपाड़ा के फर्नीचर मार्वेâट में सुबह अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने से आसपास के इलाके में धुआं पैâल गया। मौके पर फायर ब्रिगेड आग बुझाने का काम कर रही थीं। आठ दमकल गाड़ियां, पांच पानी के टैंकर मौके पर मौजूद थे और दमकल विभाग ने घोषणा की कि आग की तीव्रता बढ़ गई। इस आग में बड़े पैमाने पर लकड़ी का सामान, प्लास्टिक, थर्माकोल, प्लाइवुड, सव्रैâप का सामान आदि जल गया।

अन्य समाचार