मुख्यपृष्ठनए समाचारकाशी में महाकुंभ का भारी पलट प्रवाह...प्रशासन ने 26 फरवरी तक घाटों...

काशी में महाकुंभ का भारी पलट प्रवाह…प्रशासन ने 26 फरवरी तक घाटों पर गंगा आरती पर लगाई रोक…शाम 6 बजे के बाद नौका संचालन पर भी लगी रोक

उमेश गुप्ता / वाराणसी

प्रयागराज महाकुंभ के पलट प्रवाह के चलते वाराणसी में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। इसी को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने के लिए घाटों पर होने वाली आरती को 26 फरवरी तक बंद करने का फैसला किया है।
डीसीपी काशी गौरव बंसवाल ने बताया कि महाकुंभ से श्रद्धालुओं के भारी पलट प्रवाह के कारण यह निर्णय लिया गया है। श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिससे घाटों पर भीड़ नियंत्रण एक बड़ी चुनौती बन गई है। ऐसे में किसी भी अव्यवस्था और दुर्घटना से बचने के लिए यह कदम उठाया गया है।
इसके साथ ही नौका संचालन का समय भी सीमित कर दिया गया है। प्रशासन के निर्देशानुसार, 26 फरवरी तक नावों का संचालन केवल शाम 6 बजे तक ही किया जाएगा। महाकुंभ के दौरान सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण को प्राथमिकता देते हुए प्रशासन लगातार नए निर्देश जारी कर रहा है। श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे प्रशासनिक दिशानिर्देशों का पालन करें और घाटों पर अनावश्यक भीड़ लगाने से बचें, ताकि महाकुंभ का आयोजन सुचारू रूप से संपन्न हो सके।

अन्य समाचार