इन दिनों महिला क्रिकेट टीम टी-२० एशिया कप खेलने के लिए श्रीलंका में है। पाकिस्तान को पीटकर टीम इंडिया ने अपने अभियान का विजयी आगाज किया है। इस जीत के साथ ही स्मृति मंधाना का एक अलग ही रूप देखने को मिला। टीम इंडिया ने मैच तो जीता ही लेकिन मंधाना ने तो सभी का दिल ही जीत लिया। दरअसल, भारत की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने कुछ ऐसा किया कि लोगों का दिल बाग-बाग हो गया। दरअसल, इस मैच को देखने आदिशा हेराथ नाम की एक नन्हीं और क्यूट क्रिकेट फैन स्टेडियम पहुंची थीं। क्रिकेट के लिए उसका लगाव काबिले-तारीफ था। जब उसके बारे में स्मृति मंधाना को पता चला तो उनसे रहा नहीं गया और वो फौरन ही उससे मिलने जा पहुंची। अदिशा से मिलने स्मृति खाली हाथ नहीं पहुंचीं। बल्कि अपने और पूरी भारतीय टीम की तरफ से एक प्यार भरा तोहफा लेकर भी पहुंचीं। ये तोहफा था एक मोबाइल फोन, जो कि आदिशा के लिए था। स्मृति मंधाना को इस मुलाकात से जितनी खुशी मिली उतनी ही अपने प्रति स्मृति का प्यार और स्नेह देखकर आदिशा को भी खुशी हुई। अदिशा की मां ने तोहफे के लिए स्मृति और भारतीय टीम का शुक्रिया अदा भी किया। स्मृति के इस प्यार को देखकर सोशल मीडिया पर लोग उनके मुरीद हो गए हैं।