उम्र चाहे कितनी भी बढ़ जाए,
हर सीने में धड़कता दिल होता है
और हर दिल को मोहब्बत की ख़्वाहिश होती है।
ये भी सच है कि हर दिल में
किसी के लिए ‘खास चाहत’ होती है।
अब ये बात ज्यादा मायने नहीं रखती है
कि मैंने दिल में….आपके लिए जगह महफूज रखी है
मजा तो इस बात का है के
आपके दिल में मेरी क्या हैसियत है!
जनाब, ये दिल का मामला है,
दिल से कम नहीं मानेगा।
रूठ गया जो दिल, बड़ा जिद्दी है
मनायें, तो भी नहीं मानेगा।
-त्रिलोचन सिंह अरोरा