मुख्यपृष्ठनए समाचारमौलाना को मारी गोली

मौलाना को मारी गोली

मेरठ जिले में लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के जैद गार्डन में मस्जिद में पढ़ रहे बच्चों के सामने ही बदमाश ने मौलाना को गोली मारकर घायल कर दिया। बदमाश तमंचा छोड़कर मौके से फरार हो गया। आस-पास के लोगों ने घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी की ली। तमंचे को कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। नईम पुत्र नजर मोहम्मद निवासी मुरलीपुरा करीब सात साल से जैद गार्डन के कासमी मस्जिद में इमाम है। कल सुबह करीब ६:३० बजे पास के रहने वाले मासूम साकिर बिलाल व उस्मान को अरबी पढ़ा रहे थे। इस दौरान पास के रहने वाले सरताज ने गोली मारकर घायल कर दिया। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। लोगों को आता देख आरोपी तमंचा छोड़कर मौके से फरार हो गया।

अन्य समाचार